chessbase india logo

चेसेबल मास्टर्स - वेसली सो एक और खिताब की ओर

by Niklesh Jain - 08/08/2021

फीडे विश्व कप मे नदारद रहे यूएसए के वेसली सो नें चैम्पियन चैस टूर के आठवे पड़ाव चेसेबल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट से एक बार फिर वापसी की है और शानदार खेल दिखाते हुए अपने तीसरे टूर खिताब की और बढ़ रहे है । वेसली नें फाइनल के पहले दिन पूरे टूर्नामेंट मे बेहद शानदार खेल दिखाने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम को 2.5-0.5 के स्कोर से मजह तीन मैच मे पराजित करते हुए बढ़त हासिल कर ली और अब उन्हे दूसरे दिन सिर्फ 2 अंको की जरूरत होगी और वह कार्लसन को पीछे छोड़ते हुए तीसरी बार खिताब हासिल कर लेंगे । वही तीसरे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले मे लेवोन अरोनियन और आर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच बाजी ड्रॉ रही । पढे यह लेख  

चेसेबल मास्टर्स शतरंज - वेसली सो के कदम तीसरे खिताब की ओर 

वेसली सो नें चैम्पियन चैस टूर के शुरुआती संस्करण  स्किल्लिंग ओपन और तीसरे संस्करण  ओपेरा यूरो रैपिड के फाइनल मे मेगनस कार्लसन को मात देते हुए टूर की शानदार शुरुआत की थी । और अब एक बार फिर आठवे संस्करण मे उनके पास यह खिताब हासिल करने का मौका है और अगर वो ऐसा करते है तो वह सबसे ज्यादा टूर जीतने के मामले मे विश्व चैम्पियन कार्लसन को पीछे छोड़ देंगे 

कल रात को खेले गए फाइनल के पहले चरण मे लिम को वेसलों सो नें सीधे मुकाबलों मे 2.5-0.5 से पराजित कर दिया । वेसली सो नें सफ़ेद मोहरो से क्रमशः पहले और तीसरे मुक़ाबले जीते और दोनों ही राय लोपेज ओपेनिंग मे खेले गए जबकि दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा । 

इस तरह पहले दिन के खेल के बाद वेसली बेहद मजबूत स्थिति मे आ गए है जबकि लिम को अब रास्ता बेहद कठिन हो चुका है 

टूर के पिछले टूर्नामेंट गोल्डमनी एशियन रैपिड के विजेता लेवोन अरोनियन इस बार तीसरे स्थान के लिए मुक़ाबला खेल रहे है और उनके सामने है ....

एक बार फिर रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव दोनों के बीच पहले दिन स्कोर 2-2 पर बराबरी पर छूटा । पहला मुक़ाबला अरोनियन नें तो चौंथा आर्टेमिव नें जीता जबकि दूसरा और तीसरा मुक़ाबला बराबरी पर छूटा 

तो आज के मुक़ाबले पर ही सब कुछ निर्भर करेगा 

 

 

 



Contact Us