कार्लसन VS नेपोंनियची ! क्या कहता है रिकॉर्ड ?

by Niklesh Jain - 05/05/2021

जब से रूस के इयान नेपोंनियची नें फीडे कैंडीडेट शतरंज टूर्नामेंट जीता है तब से उनके और मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के चर्चे हर ओर है । वैसे तो इयान नेपोंनियची के सामने कार्लसन का पडला ही साफ तौर भारी माना जा रहा है पर क्या आप जानते है की नेपो ही वर्तमान शतरंज जगत मे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो कार्लसन के खिलाफ क्लासिकल मुकाबलों मे +1 का स्कोर रखते है ऐसे में जब इस वर्ष के अंत में दुबई एक्स्पो में कार्लसन के खिलाफ वह विश्व खिताब का मुक़ाबला खेलने उतरेंगे तो उनके पास एक मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी । दोनों के बीच अब तक हुए क्लासिकल मुकाबलों पर आइये डालते है एक नजर । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देखे खास विडियो पढे यह लेख 

क्या नेपो का +1 का स्कोर आएगा काम , या कार्लसन के सामने है लगातार पाँचवीं विश्व चैंपियनशिप की जीत 

मेगनस कार्लसन और नेपोंनियची के बीच मुक़ाबले कार्लसन के विश्व चैम्पियन बनने के पहले से ही होने लगे थे । कार्लसन जहां तब से ही 2800 + के खिलाड़ी बन गए थे तो नेपोंनियची 2700+ के खिलाड़ी के तौर पर स्थापित हो रहे थे । 

फिलहाल नेपोंनियची विश्व रैंकिंग में चौंथे स्थान पर पहुँच गए है और 2792 उनके खेल जीवन की सबसे अधिक रेटिंग है और यह उनके लिए प्रेरणा का कारण तो बनेगा ही 

कार्लसन और नेपो के बीच अब तक 8 क्लासिकल मुक़ाबले खेले गए है जिसमें 5 तो ड्रॉ रहे है पर तीन का परिणाम आया है और बड़ी बात यह की इसमें 2 नेपोंनियची नें तो 1 मेगनस कार्लसन नें जीता है 

पहली क्लासिकल जीत - टाटा स्टील 2011 - नेपोंनियची नें कार्लसन को हराया 

2011 में मेगनस कार्लसन 2800 रेटिंग को पारकर इतिहास बना चुके थे और उनके विश्व चैम्पियन बनने के चर्चे शुरू हो गए थे । 2010 मे कार्लसन टाटा स्टील मास्टर्स जीत चुके थे और 2011 मे एक बार फिर जीतने के लिए खेल रहे थे । इसी दौरान उन्हे नेपो के हाथो हार का सामना करना पड़ा और इस हार ने उनसे टाटा स्टील का खिताब भी छीन लिया 

उस वर्ष खिताब यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें जीता था और आनंद दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि कार्लसन को तीसरा स्थान हासिल हुआ था , उन्हे हराने वाले नेपो  नौवे स्थान पर रहे थे 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब विश्लेषण 

देखे यह विश्लेषण और जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

दूसरी क्लासिकल जीत - लंदन चैस क्लासिक - नेनेपोंनियची  फिर जीते 

दोनों के बीच दूसरा परिणाम आया लंदन चैस क्लासिक मे जहां विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जीत के बेहद करीब जाकर नेपो से मात खा गए 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब विश्लेषण 

देखे यह विश्लेषण और जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 


नेपो और कार्लसन के बीच तीसरी क्लासिकल जीत कार्लसन नें दर्ज की ।यह जीत आई क्रोशिया ग्रांड चैस टूर मे

यह दोनों के बीच आखिरी क्लासिकल परिणाम भी है 

कार्लसन और नेपो पर लगातार जानकारी के लिए पढते और देखते रहे हिन्दी चेसबेस इंडिया !

 

 

 


Contact Us