chessbase india logo

तो क्या कार्याकिन वाकई कैंडीडेट जीत जाएंगे ?

by Niklesh Jain - 26/03/2018

तो क्या कार्याकिन वाकई करूआना की मेहनत पर पानी फेर विश्व चैंपियनशिप में पहुँच जाएँगे ? या करूआना वापसी कर खुद को बेहतर साबित करेंगे ? क्या अचानक नींद से जागे डिंग लीरेन नया इतिहास लिखेंगे ? क्या ममेद्यारोव अपने जीवन का सबसे बड़ा प्रदर्शन करेंगे और क्या ग्रीशचुक अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा करने के करीब पहुँच पाएंगे ! ये पाँच दिग्गज के बारे में इस समय इनके इनके प्रशंसक कुछ यूं ही कयास लगा रहे है । लेकिन साथ ही बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा की क्या अब लक्ष्य से दूर नजर आ रहे क्रामनिक , वेसली सो और अरोनियन अगले दो राउंड में किसका रास्ता मुश्किल बनाएँगे और जब इनके पास खोने को कुछ ना हो ऐसे में यह अब तक मजबूत नजर आ रहे दिग्गजों को पटखनी दे सकते है । जिससे ना सिर्फ मैच के परिणाम बल्कि अगले कैंडीडेट विजेता का नाम तय होना एक रोमांचक प्रक्रिया में होना तय है । कार्याकिन की करूआना पर जीत नें समीकरण एकदम पलट दिये है ।  

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 8 चुनिन्दा खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले फीडे केंडीडेट टूर्नामेंट में राउंड 12 सबसे बड़े उलटफेर लेकर आया और जबकि जब सिर्फ दो राउंड बाकी है अब कैंडीडेट का विजेता कौन होगा अब यह कहना बहुत मुश्किल हो गया है । सबसे पहले बात करते है आज के प्रमुख परिणाम की तो अब तक सबसे आगे चल रहे अमेरिका के फेबियानों कारुआना को पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस के सेरगी कार्याकिन नें पराजित करते हुए प्रतियोगिता के सारे समीकरण पलट दिये और इसके साथ ही अब वह भी फेबियानों के साथ 7 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर आ गए है और ऐसे मैं जब उन्होने फेबियानों के खिलाफ अपने खेल दोनों मैच में 1.5 अंक बनाए है तो टाईब्रेक में भी उनका पडला भारी नजर आता है ।  

तो क्या विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में दुनिया फिर ये नजारा देखेगी   

2016 में भी करूआना को कार्याकिन के हाथो हार का सामना करना पड़ा था  | Photo: Amruta Mokal

मैच में एक बार फिर फेबियानों नें पेट्रोफ डिफेंस पर भरोसा दिखाया और सुरक्षित खेलने की कोशिश की पर खेल की 19 चाल में ही  सेरगी कार्याकिन  नें अपने हाथी को कुर्बान करते हुए फेबियानों के एक प्यादे और ऊंट को लेकर खेल को रोमांचक बनाया और फिर अंत में एक और अतिरिक्त प्यादे के साथ उन्होने खेल में 48 चालों में जोरदार जीत के सहारे प्रतियोगिता को बेहद रोमांचक बना दिया है

तो क्या कार्याकिन की यह जीत उन्हे  एक बार फिर मेगनस का चुनौती पेश करने का मौका देगी | Photo: World Chess

...Bg4 करूआना की एक बड़ी गलत चाल साबित हुई सफ़ेद की चाल क्या चलेंगे आप  ?

निश्चित तौर पर हाथी की कुर्बानी और बदले में शानदार केंद्र पर नियंत्रण !

d5 पर बैठे इस ऊंट की क्षमता का अंदाजा करूआना को थोड़ा देर से हुआ  !
देखे मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के विश्लेषण 

आखिरकार यह राउंड डिंग लीरेन के लिए प्रतियोगिता की पहली जीत लाया तो ममेद्यारोव के लिए पहली हार  | Photo: World Chess 

अन्य एक और परिणाम में अजरबैजान के ममेद्यारोव को चीन के डींग लीरेन नें पराजित कर दिया  और इस हार नें जहां ममेद्यारोव से बढ़त बनाने का मौका छीना तो डिंग के लिए कैंडीडेट जीतने की एक संभावना जाग गयी है । 

रूस के व्लादिमीर क्रामनिक नें अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेला 

रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक नें अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से मैच ड्रॉ खेला | Photo:World Chess

कौन जीतेगा कैंडीडेट कहना मुश्किल ?

अब जबकि सिर्फ दो राउंड  बाकी है 12 राउंड के बाद  रूस के सेरगी कार्यकिन , अमेरिका के फेबियानों कारुआना 7 अंक के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,और अजरबैजान के ममेद्यारोव ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक और चीन के  डींग लीरेन 6.5 अंक के साथ अभी भी दौड़ में बने हुए है और अंतिम दो राउंड के परिणाम कुछ भी हो सकते है । अन्य खिलाड़ियों में  रूस के व्लादिमीर क्रामनिक 5.5,अमेरिका के वेसली सो 5 अंक और  अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 4 पर खेल रहे है ।
,

Round 13

SNr NameEloErg. NameEloSNr
7GMMamedyarov Shakhriyar2814-GMGrischuk Alexander27678
6GMDing Liren2769-GMKramnik Vladimir28001
5GMSo Wesley2799-GMKarjakin Sergey27632
4GMCaruana Fabiano2784-GMAronian Levon27973

Round 14

SNr NameEloErg. NameEloSNr
8GMGrischuk Alexander2767-GMCaruana Fabiano27844
3GMAronian Levon2797-GMSo Wesley27995
2GMKarjakin Sergey2763-GMDing Liren27696
1GMKramnik Vladimir2800-GMMamedyarov Shakhriyar28147

Contact Us