chessbase india logo

सुनील नारायणन नें जीता बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज का खिताब

by Niklesh Jain - 17/04/2020

बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज स्पर्धा का खिताब ग्रांड मास्टर सुनील नारायणन ने अपने नाम कर लिया, उन्होंने कुल 9 राउंड में से 8.5 अंक बनाते हुए यह खिताब हासिल किया । इस दौरान अविजित रहते हुए उन्होने 8 जीत दर्ज की और एक मुक़ाबला ड्रॉ खेला। पुरुष्कार स्वरूप उन्होने 10000 रुपेय भी अपने नाम किए । पिछले माह उन्होंने अपना पहला चेसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट मार्च मास्टर्स भी जीता था। उनके ठीक 1 अंक पीछे भारत के ग्रांडमास्टर दीप्तयान घोष और पेरु के एडुयार्डो मार्टिनेज रहे और क्रमशः 5000 ओर 3000 रुपेय के पुरुष्कार अपने नाम किए ।

इस टूर्नामेंट में कुल 171 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की जिसमें 27 ग्रांडमास्टर ,36 इंटरनेशनल 2 महिला ग्रांडमास्टर और 8 महिला इंटरनेशनल मास्टर नें भाग लिया ।  कुल 30000 रुपेय पुरस्कार राशि थी । पूरा पुरस्कार कोष बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित किया गया था और एकत्र किया गया प्रवेश शुल्क प्रधानमंत्री केयर फंड और सीएम रिलीफ फंड को दान किया गया । 

प्रतियोगिता की पुरूष्कार राशि बुद्धिबल क्रीडा ट्रस्ट के द्वारा प्रायोजित की गयी ,इस तस्वीर में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्री प्रकाश कुंटे अपनी जीवनसाथी के साथ ।   

चेसबेस इंडिया से बात करते हुए, प्रकाश कुंटे ने कहा, "14 अप्रैल 2020 को ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए धन्यवाद। यह एक अच्छा  टूर्नामेंट था। कल मुझे 26,250 / - रुपये की एंट्री फीस राशि प्राप्त हुई। मैंने ट्रस्ट से 3,750 / - रुपये जोड़े और कुल रु 30,000 / - में से मुख्यमंत्री राहत कोष में 15,000 / - और प्रधान मंत्री देखभाल कोष में 15,000 रूपए के दान के रूप में दिया जाएगा। "

ग्रांडमास्टर सुनील नारायनन का यह लगातार दूसरा चेसबेस इंडिया खिताब था  | Photo: Lennart Ootes

ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक अकेले खिलाड़ी रहे जिन्होने नारायणन को ड्रॉ पर रोका और उनका आधा अंक बांटा । मध्य के खेल में नारायणन के पास मजबूत स्थिति थी पर बाद में अभिमन्यु नें खेल को बराबरी पर पहुंचा दिया । 

Pabh - Narayanansl, Round 4

स्थिति  19...Qa4के बाद 

अभिमन्यु हमेशा खराब स्थिति से वापसी के लिए जाने जाते है  | Photo: Amruta Mokal

नारायणन नें प्रतियोगिता में पेरु के एडुयार्डो मार्टिनेज पर बेहद शानदार जीत दर्ज की 

दीप्तयान भी चेसबेस इंडिया टूर्नामेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे है इस बार वह नारायणन के खिलाफ जीत के करीब जाकर भी चूक गए 

कुछ और रोचक मुक़ाबले 

.

 

.

अंतिम फ़ाइनल रैंकिंग :

1. GM S.L.Narayanan

2. GM Diptayan Ghosh

3. GM Jose Martinez Alacantra

4. GM Jahongir Vakhidov

5. GM R. Praggnanandhaa

6. GM Aravindh Chithambaram

7. IM Terry Renato

8. IM Saravana Krishnan

9. FM CJ Arvind

10. GM P. Iniyan

11. IM Sankalp Gupta

12.IM Ravi Teja

13. GM M.R. Venkatesh

14. GM Elshan Moradiabadi

15. GM Alan Pichot

Complete standings

रेटिंग केटेगरी पुरुष्कार 

Below 1300

1st - Padmaesh M K (1293) 4.0/9 - ₹400

2nd - Rajrajeshwari Yogesh Deshmukh (1208) 4.0/9 - ₹300

 

Below 1200

1st - Ashok Turkia (1176) 4.0/9 - ₹400

2nd - Kuldeep Chotrani (1164) 4.0/9 - ₹300

 

Below 1100

1st - Nihira Koul (1025) 4.0/9 - ₹400

2nd - Archit Saigal (1093) 4.0/9 - ₹300

Replay all games

महत्वपूर्ण लिंक 

Download the games in PGN

Tournament site