chessbase india logo

कार्लसन को हराकर अलीरेजा नें जीता बेंटर ब्लिट्ज़

by Niklesh Jain - 16/04/2020

अगर कोई तेज खेलता हो,पहले से चाल तय कर सकता हो और छोटे छोटे ट्रेप लगा सकता हो तो मुख्यतः इसे क्लासिकल शतरंज में अच्छा नहीं माना जाता पर अगर मुक़ाबला 3 मिनट के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले का हो तो यहाँ यह क्षमता आपको विश्व चैम्पियन को हराने में भी मदद कर सकती है ,ऐसा ही कुछ हुआ कल जब चेस24 द्वारा आयोजित बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज के फ़ाइनल में मूल रूप से ईरान के और आजकल फीडे से खेलने वाले अलीरेजा फिरौजा नें मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 16 ब्लिट्ज़ के फ़ाइनल में 8.5-7.5 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही उन्होने कार्लसन के खिलाफ विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया । पढे यह लेख 

Photo - Chess24

बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज – अलीरेजा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराकर जीता खिताब 

नॉर्वे में चल रही बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप फ़ाइनल में ईरान के 16 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 8.5-7.5 से पराजित करते ना सिर्फ बेंटर ब्लिट्ज़ का खिताब जीत लिया साथ ही पूरी दुनिया को चौंका दिया ।

इस जीत के साथ ही कार्लसन से विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया । दोनों के बीच हुए मुक़ाबले में लगातार 16 मैच खेले गए और नियमानुसार पहले 8.5 अंक बनाते हुए जीत हासिल की दोनों के बीच घमासान मुक़ाबला हुआ। कुल 16 मुकाबलो में 7 मैच अलीरेजा नें जीते 3 मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि कार्लसन के हाथ 6 जीत आई । एक समय कार्लसन 6.5 -5.5 से आगे चल रहे थे पर इसके बाद वह अंतिम चार राउंड में कार्लसन सिर्फ 1 जीत हासिल कर पाये जबकि अलीरेजा नें तीन मुक़ाबले अपने नाम किए ।

फोटो - फीडे 

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा “ मैं आज खराब खेला और कई बार मुफ्त में मोहरे देते रहा पर अलीरेजा नें शानदार खेल दिखाया और मौको का अच्छे से फायदा उठाया और वह जीत के पूरे हकदार है “ 

फोटो - अमृता मोकल 

हर मैच के लिए दोनों खिलाड़ियो को 3 मिनट दिये गए इस प्रकार बिना रुके दोनों खिलाड़ियों नें 96 मिनट में सभी मुक़ाबले पूरे किए।  

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब द्वारा प्रकाशित यह विडियो आपको इस टूर्नामेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच से परिचित कराएगा । 


कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुक़ाबले 

अलीरेजा नें कुल 7 मुक़ाबले जीते उसमें से कुछ खास हमने यहाँ शामिल किए है 

फोटो - प्राग मास्टर्स 

यह थी पहले ही राउंड में अलीरेजा की शानदार शुरुआत 

फिर जीत आई चौंथे राउंड में 

13 वे राउंड की जीत बेहद निर्णायक रही 

फोटो - प्राग मास्टर्स 

दरअसल आप कह सकते है की कार्लसेन ही अधिकतर मुकाबलों में बेहतर स्थिति में थे पर अलीरेजा समय और अपनी छोटी चोट करने वाली चालों से कई मैच जीत कर ले गए और कार्लसेन नें कम से कम 3 अंक ऐसे ही गवाए । एक समय जब कार्लसेन नें 6.5 -5.5 से बढ़त बना ली थी तो लगा था की वह खिताब जीत लेंगे लेकिन ऐसा ना हुआ 

फोटो - टाटा स्टील 

कार्लसन की खास जीत 

पहला मैच हारने के बाद दूसरा ड्रॉ खेल तीसरे राउंड में कार्लसन नें शानदार जीत दर्ज की '

शायद लगातार बात करना मैच के दौरान कार्लसन की आदत में नहीं है 

फोटो - टाटा स्टील 

15 ही राउंड में कार्लसन नें जीत हासिल करते हुए स्कोर 7.5-7.5 किया था, फोटो - टाटा स्टील 

साथ ही आपको यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही की हमारा हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल अब 14000 सब्सक्राइबर पर पहुँच गया है 


Contact Us