chessbase india logo

मध्य प्रदेश के आयुष शर्मा को मिला पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म

by Niklesh Jain - 03/11/2021

पिछले कुछ वर्षो  मे मध्य प्रदेश से कई बेहतरीन शतरंज की प्रतिभाए सामने आ रही है और इसी क्रम मे प्रदेश के होनहार 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आयुष शर्मा नें सर्बिया मे आईएम आस्क 2 नार्म टूर्नामेंट मे शानदार खेल के साथ अपना पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया है । आयुष इससे पहले कई आयु वर्ग टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर चुके है । आयुष नें 11 राउंड के इस टूर्नामेंट मे 9 राउंड का नार्म हासिल किया । कुल खेले 10 राउंड मे आयुष नें 6 जीत , 3 ड्रॉ और 1 हार से कुल 7.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान भी हासिल किया । आयुष नें 2430 फीडे रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए कुल 183 रेटिंग अंक भी जोड़ते हुए खुद की लाइव रेटिंग 2250 के पार पहुंचा दी है । इस राउंड रॉबिन टूर्नामेंट मे आयुष के अलावा भारत से इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख ,महिला इंटरनेशनल मास्टर ईशा शर्मा , मयंक चक्रवर्ती और हरि माधवन नें भी भाग लिया ।  पढे यह लेख 

मध्य प्रदेश के आयुष शर्मा को मिला पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म 

कुछ सालों पहले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल मास्टर बनना एक मुश्किल सपने की तरह था और साथ ही भारत के बाहर मुक़ाबले खेलना भी अपने आप मे बड़ी बात मानी जाती थी ,पर पिछले कुछ वर्षो मे मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ी देश के बाहर के टूर्नामेंट मे जाकर ना सिर्फ बेहतर प्रदर्शन कर रहे है बल्कि टाइटल नार्म भी हासिल कर रहे है । 

वर्ष 2019 मे 15 वर्ष 231 दिन की आयु मे स्पेन के बार्सिलोना मे अनुज श्रीवात्रि प्रदेश के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर बने थे 

इसी क्रम मे मध्य प्रदेश के खंडवा के रहने वाले आयुष शर्मा नें सर्बिया मे आईएम आस्क 2 टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए अपने खेल जीवन का पहला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया है ।

 

आयुष की लगातार छह जीत नें ही उनके इंटरनेशनल मास्टर नाम की आधारशिला रख दी थी 

आयुष के सभी मुक़ाबले 

मध्य प्रदेश समेत देश के कई युवा खिलाड़ियों की सफलता मे इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख की उपस्थिती आपको साफ तौर पर नजर आएगी , इस प्रतियोगिता मे भी अनूप खेलते और मेंटर करते हुए आयुष के साथ थे , उनके अनुभव का लाभ आयुष को भी भरपूर मिला 

Final Ranking after 11 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Krtg+/-
14FMMustafayev FaridAZE23197,51,5535,502022,8
25FMManafov VugarAZE22367,51,0534,252045,8
37Ayush SharmaIND20727,50,5632,2540183,2
43Hari Madhavan N BIND22535,50,0324,50402,4
51GMPikula DejanSRB23784,51,5317,7510-26,4
610GMPopchev MilkoBUL22224,51,0316,0010-12,1
79IMDeshmukh AnupIND22014,50,5318,2510-9,3
811WIMSharma IshaIND21914,01,0219,5020-11,4
96CMMayank ChakrabortyIND21584,00,0318,0040-3,6
108Albers SasaNED20273,00,0115,504025,2
112GMIlincic ZlatkoSRB23832,50,0011,5010-32,6


Contact Us