chessbase india logo

आदित्य मित्तल बने भारत के 77वे ग्रांड मास्टर

by Niklesh Jain - 06/12/2022

1997 में मुंबई से आने वाले प्रवीण थिप्से विश्वनाथन आनंद और दिव्येंदु बरुआ के बाद भारत के तीसरे ग्रांड मास्टर बने थे पर तब से देश की आर्थिक राजधानी में आयोजन तो बहुत बड़े हुए पर दूसरा ग्रांड मास्टर मिला 25 साल बाद । मुंबई के 16 वर्षीय आदित्य मित्तल देश के 77वे शतरंज ग्रांड मास्टर बने गए है । स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी वाजेहो पोन्स को ड्रॉ पर रोकते हुए उन्होने ग्रांड मास्टर बनने के लिए आवश्यक 2500 फीडे अंक हासिल कर लिए । इससे पहले वह तीन ग्रांड नार्म की औपचारिकता पहले ही पूरी कर चुके थे । फिलहाल आदित्य लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज में 4 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । पढे यह लेख 

आदित्य मित्तल बने भारत के 77वे शतरंज ग्रांड मास्टर

बार्सिलोना ( स्पेन ) भारत के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी आदित्य मित्तल नें स्पेन में चल रहे लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज के छठे राउंड में प्रतियोगिता के टॉप सीड स्पेन के वाजेहो पोन्स से बाजी ड्रॉ खेलते हुए ग्रांड मास्टर टाइटल हासिल कर लिया है । ग्रांड मास्टर बनने के लिए तीन जीएम नार्म वह पहले ही सर्बिया ओपन 2021 , लोबरेगाट ओपन 2021 और सर्बिया ओपन 2022 में हासिल कर चुके थे पर ग्रांड मास्टर बनने के लिए आवश्यक चौंथी शर्त 2500 फीडे रेटिंग पार करने की औपचारिकता उन्होने हासिल करते हुए भारत का 77वां ग्रांड मास्टर बनने का कारनामा कर दिखाया ।

आदित्य भारत के दूसरे ग्रांड मास्टर प्रवीण थिप्से के बाद 25 साल बाद दूसरे मुंबईकर है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल की है ।

फिलहाल लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज में आदित्य छह राउंड के बाद जीत और 2 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाकर खेल रहे है और उनका रेटिंग प्रदर्शन 2750 का है ,

इस दौरान उन्होने जर्मनी के ग्रांड मास्टर स्वाने फ़्रेडरिक ,और बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव पर बेहतरीन जीत भी दर्ज की है ।

देखे आदित्य की इवान पर शानदार जीत का विडियो विश्लेषण 

 

 

 

 


Contact Us