chessbase india logo

सिंकफील्ड कप - आनंद नें खेला कार्याकिन से ड्रॉ

by Niklesh Jain - 21/08/2018

अमेरिका के सेंट लुईस में चल रहे सिंकफील्ड कप 2018 के तीसरे राउंड में भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के सेरगी कार्याकिन के बीच खेला गया मुक़ाबला ड्रॉ रहा । पिछले लगातार दो मैच हार चुके कार्याकिन सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे । राय लोपेज ओपनिंग में एक बार फिर आनंद बहुत मजबूत नजर आए और आसानी से मैच में बराबरी हासिल करने में सफल रहे । हालांकि प्यादो की बेहतर स्थिति की वजह से आनंद अंत के खेल में थोड़ा बेहतर नजर आ रहे थे पर विश्व के सबसे अच्छे डिफेंस करने वाले खिलाड़ी माने जाने वाले कार्याकिन नें आसानी से मैच ड्रॉ की और मोड दिया । तीसरे राउंड में सिर्फ एक परिणाम सामने आया जब अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 चाल चले मुक़ाबले में हिकारु नाकामुरा को पराजित कर दिया । तीन राउंड के बाद चार खिलाड़ी कार्लसन ,अरोनियन , ममेद्यारोव और ग्रीशचुक 2 अंको के सबसे आगे चल रहे है । जबकि उनके ठीक पीछे आनंद समेत तीन खिलाड़ी 1.5 अंको पर खेल रहे है । 

सिंकफील्ड शतरंज कप 2018 के तीसरे राउंड में सिर्फ एक मैच का परिणाम सामने आया जबकि चार अन्य मैच अनिर्णीत रहे । भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के सेरगी कार्याकिन के बीच खेला गया मुक़ाबला बराबरी पर छूटा ।

किंग्स पान ओपनिंग से शुरू होकर जल्द ही राय लोपेज ओपनिंग में पहुँच गया और खेल की 37 वी चाल में जब दोनों ही खिलाड़ियों के पास सिर्फ दो प्यादे और एक हाथी रह गया तो दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए ।

आज बड़ा परिणाम आया जब रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक नें अमेरिकन दिग्गज हिकारु नाकामुरा को पराजित कर दिया । इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस जोरदार मुक़ाबले में ग्रीशचुक नें काले मोहरो से खेलते हुए 89 वी चाल में जीत दर्ज की अंत समय में अपने प्यादो , राजा और काले खाने के ऊंट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए उन्होने जीत दर्ज की ।

अन्य तीन मुक़ाबलो में अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अमेरिका के वेसली सो से तो अजरबैजान के ममेद्यारोव नें अमेरिका के के विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर फेबियानों करूआना से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2766
2.0
3
2.75
2925
1
GM
2801
2.0
3
2.75
2914
3
GM
2767
2.0
3
2.25
2937
3
GM
2842
2.0
3
2.25
2898
5
GM
2822
1.5
3
3.00
2778
6
GM
2779
1.5
3
2.25
2797
7
GM
2768
1.5
3
1.50
2776
8
GM
2777
1.0
3
1.25
2646
8
GM
2780
1.0
3
1.25
2661
10
GM
2773
0.5
3
0.75
2519
TBs: Sonneborn-Berger

तीन राउंड के बाद अब कार्लसन , ममेद्यारोव और अरोनियन के साथ ग्रीशचुक  2 अंक बनाते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर है। जबकि आनंद , करूआना और मेक्सिम लाग्रेव 1.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । नाकामुरा और वेसली सो 1 अंक जबकि कार्याकिन 0.5 अंक लेकर खेल रहे है । 

राउंड 3 के सभी मैच