सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल : लियॉन की लगातार तीसरी जीत , इटली के सोनिस के भी 3 अंक

सर्दिनिया विश्व शतरंज फेस्टिवल के पहले दो दिन और तीन राउंड के बाद भारत के लियॉन मेन्दोंसा 3 में लगातार 3 मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । लियॉन नें तीसरे राउंड में कनाडा के राजा पंजवानी को पराजित करते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की । लियॉन के अलावा भारत के हर्षित राजा भी लगातार तीन जीत के साथ अच्छी शुरुआत कर चुके है । अन्य खिलाड़ियों में इटली के नंबर एक खिलाड़ी सोनिस फ़्रांचीसको , यूएसए के यो क्रिस्टोफर , इज़राइल के याली सोकोलोव्स्की और फ्रांस के लोइक त्रवादों भी 3 अंक बनाकर खेल रहे है । आज चौंथे राउंड में लियॉन का सामना याली से , हर्षित का सामना यो से और सोनिस का सामना लोइक से होगा । खिलाड़ी शानदार खेल के साथ साथ सर्दिनिया की खूबसूरती का भी खूब आनंद उठा रहे है । पढे यह लेख