
फीडे कैंडिडैट : हम्पी के पास इतिहास रचने का मौका
25/10/2022 -विश्व रैपिड चैम्पियन रह चुकी भारत की सार्वकालिक महानतम महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी के पास एक बार फिर अपना क्लासिकल विश्व चैम्पियन बनने का सपना पूरा करने का मौका है । हम्पी आज से शुरू होने जा रही फीडे महिला कैंडिडैट स्पर्धा में पूल ए में उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेलेंगी । पूल ए में हम्पी के अलावा चीन की लेई टिंगजे ,और उक्रेन की मारिया मुजयचुक और अन्ना मुजयचूक भी शामिल है । खिलाड़ियों के बीच चार क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और परिणाम ना आने की स्थिति में टाईब्रेक के जरिये विजेता का फैसला किया जाएगा । पूल ए की विजेता का सामना पूल बी की विजेता से होगा और इन दोनों में जीतने वाली खिलाड़ी विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर लेगी । प्रतियोगिता का पूल ए 6 नवंबर तक खेला जाएगा । प्रतियोगिता का पूल बी उज्बेकिस्तान में 28 नवंबर से खेला जाएगा । पढे यह लेख