
फीडे ग्रांड स्विस R2: अर्जुन की लगातार दूसरी जीत
27/10/2023 -फीडे ग्रांड स्विस के दूसरे राउंड में ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी लगातार दूसरा मैच जीतने वाले अकले भारतीय रहे , अर्जुन फिलहाल ,यूएसए के टॉप सीड करूआना फबियानों, रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नीदरलैंड के एमी इर्विन ,सर्बिया के अलेक्सी सराना और अलेक्ज़ेंडर प्रेडके और कजाकिस्तान के रमज़ान ज़्हलमखनोव के साथ 2 अंक बनाकर शुरुआती सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अर्जुन कुछ दिन पहले ही कतर मास्टर्स को जीतने के बेहद करीब जाकर चूक गए थे । अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में डी गुकेश , प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरे दिन अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले , रौनक साधवानी नें पहले राउंड में अनीश गिरि से ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे राउंड में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला । पढे यह लेख