"बी अधिबन"चैसबेस इंडिया ऑनलाइन चैस 960 आज !!
भारत के अधिबन की ओपनिंग की तैयारी से विश्व चैम्पियन भी परेशान है पर यहाँ तो आप और हम ओपनिंग तैयार ना कर पाने की वजह से परेशान है खैर आज आपके पास मौका है अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने का ना कोई ओपनिंग थ्योरी ना कोई खास तैयारी ,हर मैच में मोहरो की बदल जाएगी स्थिति फिर ऐसे में रोमांच होगा चरम पर तो आज रहे तैयार शाम को 6 बजे भारत के रचनात्मक खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अधिबन के सम्मान में होगा चौंथा चैसबेस इंडिया ऑनलाइन 960 ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट ! समय का ध्यान रखे और जीते कई आकर्षक पुरुष्कार ..
चैसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट का चौंथा संस्करण आज 29 जनवरी को शाम 6 बजे खेला जाएगा । पर यह साधारण शतरंज नहीं होगा यहाँ ओपनिंग से लेकर मोहरो की स्थिति सभी अलग होगी चैस 960 के नाम से खेला जाने वाला यह फॉर्मेट आपकी रचनात्मकता की परीक्षा लेगा इसीलिए वर्तमान मे दुनिया के सबसे रचनात्मक खिलाड़ियों में गिने जा रहे भारत के अधिबन भास्करन के सम्मान में हम इसे आयोजित कर रहे है । इसके लिए आपको चेसबेस प्ले सर्वर पर थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा
आखिर मैच कहाँ होगा ?
टाइम कंट्रोल मतलब कुल कितना समय मिलेगा एक मैच के लिए :
प्रतियोगिता कुल 9 राउंड में आयोजित की जावेगी इसके लिए 3 मिनट + 2 सेकंड का समय मिलेगा आपको .
पुरुष्कार :
विजेता : 12 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता
दूसरा स्थान : 9 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता
तीसरा स्थान : 6 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता
किस्मत के धनी पुरुष्कार :
कौन कहता है सिर्फ पहले तीन पर ही आने पर पुरुष्कार मिलते है पर इस टूर्नामेंट में इसके साथ ही कुछ खास किस्मत के धनी लोगो को मिलेंगे कुछ विशेष पुरुष्कार चेसबेस एकाउंट की तीन महीने की सदस्यता . पर इसके लिए आपको आना होगा 10वे , 20वे , 30वे , 40वे , 50वे , 60वे , और 70वे स्थान पर । पर ध्यान रहे आपको इसके लिए पूरा मैच खेलना होगा
मुख्य आयोजक :
कैसे भाग ले इस प्रतियोगिता में ?
1.www.playchess.com से आप विंडो के लिए सॉफ्टवेयर डाऊन लोड कर सकते है
आपको play.chessbase.com खोलना होगा और सबसे नीचे जाके फ्री डाऊन लोड पर क्लिक करना होगा
लॉगिन करने के लिए आपको अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा
अगर आपके पास प्ले चेस का यूसर और पासवर्ड पहले से है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर आप चेसबेस प्रीमियम मेम्बर है तो भी आप सीधे लॉगिन कर सकते है । अगर आप नए है तो भी आप निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है ( ये आपको कुछ दिनो के लिए प्ले चेस पर खेलने की इजाजत देता है ) । याद रखे बिना अकाउंट बनाए आप गेस्ट (Guest) के रूप में मैच नहीं खेल पाएंगे
सीधे हाथ के कोने में नीचे की तरफ आपको रूम की जानकारी दिखाई देगी उसमें थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा। प्रवेश करे फिर बाए हाथ की तरफ गेम्स "games " में क्लिक करे और फिर ज्वाइन "join" में और बस आप फिर हो गयी आपकी एंट्री दर्ज !
खास बाते :
- प्रतियोगिता दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए खुली हुई है ।
- ये 960 फॉर्मेट है नियम इसी लेख के अंत में बताए गए है ।
- प्रतियोगिता आज 29जनवरी 2017 को शाम 6 बजे खेली जाएगी
- यह 9 राउंड में 3 मिनट + 2 सेकंड के समय में खेली जाएगी.
- इसके लिए आपको चेसबेस प्ले सर्वर पर थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा
- कुल दस पुरुष्कार रखे गए है ,विजेता को 12 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता दी जाएगी जिससे वो अनगिनत ग्रांड मास्टर विडियो ट्रेनिंग ,टेक्टिक्स ट्रेनिंग ,क्लाउड का इस्तेमाल ,ओपेनिंग ट्रेनिंग कर पाएगा और आनंद की जीवन पर आधारित डीवीडी , चेसबेस मेगज़ीन के अलावा 3 और 6 महीनो के भी चेसबेस अकाउंट भी पुरुष्कार में शामिल है
तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट
अन्वेष का अनुभव :
चेस 960 के नियम
चेस 960 (जिसे फिशर रेंडम चेस के नाम से भी जाना जाता है ) इसका आविष्कार पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर नें किया था यहाँ बोर्ड और मोहरे वही है बस उनकी रखने की जगह को बदल दिया जाता है कुल मिलकर ओपेनिंग की सारी रटी रटाई बातो को शून्य करके पूरी तरह से तत्काल बौद्धिक क्षमता पर खेला जाता है ये मैच