chessbase india logo

शतरंज खिलाड़ी रुद्राक्ष ,भाई और माँ सहित गुमशुदा

by निकलेश जैन - 25/12/2016

अपडेट -26/12/2016 – 15.49 PM रुद्राक्ष और बाकी सदस्य सभी सुरक्षित है यह जानकारी प्राप्त हुई है । सभी लोगो का शुभकामनाओ और सहयोग देने ले लिए धन्यवाद

मध्य प्रदेश के कटनी नगर के बेहद ही सम्पन्न परिवार के प्रतिभावान अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी 12 वर्षीय रुद्राक्ष ग्रोवर और उनकी माँ संगीता ग्रोवर और छोटा भाई शिवाक्ष ग्रोवर पिछले तीन दिनो से गुमशुदा थे ।  । रुद्राक्ष ने 15 दिन पूर्व ही सम्पन्न हुई विश्व स्कूल शतरंज प्रतिभागिता की थी और क्लासिकल के साथ साथ ब्लिट्ज़ में भी फीडे रेटिंग हासिल की थी कई राष्ट्रीय स्पर्धाए खेल चुके रुद्राक्ष बेहद ही विनम्र स्वभाव का प्यारा बच्चा है । उसका भाई शिवाक्ष भी राज्य स्तर का शतरंज खिलाड़ी है और दोनों 5 जनवरी से नेशनल स्कूल नागपुर में भाग लेने वाले थे । 

अपडेट -26/12/2016 – 15.49 PM रुद्राक्ष और बाकी सदस्य सभी सुरक्षित है यह जानकारी प्राप्त हुई है । सभी लोगो का शुभकामनाओ और सहयोग देने ले लिए धन्यवाद

 

रुद्राक्ष क्लासिकल और ब्लीट्ज़ दोनों में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग रखते है
2 से 12 दिसंबर तक सोच्ची रूस में आयोजित विश्व स्पर्धा में वह प्रतिभगिता कर 12 दिन पूर्व ही वापस आए थे 

उनके पिता नें सोशल मीडिया पर सभी से सहयोग मांगा है 

14 दिन  पूर्व मैंने ही क्रिसमस ट्री के सामने यह चित्र निकाला था आज क्रिसमस के दिन ईश्वर से प्रार्थना है  की रुद्राक्ष  सुरक्षित हों और उसका परिवार जल्द ही आपस में मिल जाए । 

अपडेट -26/12/2016 – 15.49 PM रुद्राक्ष और बाकी सदस्य सभी सुरक्षित है यह जानकारी प्राप्त हुई है । सभी लोगो का शुभकामनाओ और सहयोग देने ले लिए धन्यवाद

 

 


Contact Us