FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चेसएबल मास्टर्स -अनीश ग्रुप बी के टॉपर अब प्ले ऑफ पर नजर : कार्लसन - करूआना का होगा मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 24/06/2020

चेसएबल मास्टर्स शतरंज के प्ले ऑफ मे कौन सा खिलाड़ी किससे भिड़ेगा इसका निर्धारण अब हो गया है । वर्ग ए से मेगनस कार्लसन ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव ,हिकारु नाकामुरा और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के चयन के बाद अब वर्ग से भी चार खिलाड़ी प्ले ऑफ मे पहुँच गए है । सभी को चौंकाते हुए अनीश गिरि वर्ग बी मे शीर्ष पर रहे उनके अलावा डिंग लीरेन ,इयान नेपोंनियची और फबियानों करूआना प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । खिलाड़ियों की रैंकिंग के आधार पर वर्ग ए के 1 से 4 के क्रम के खिलाड़ियों को वर्ग बी  के क्रमशः 4 से 1 के क्रम के खिलाड़ियों से प्ले ऑफ मे मुक़ाबले खेलने होंगे , पहले ही प्ले ऑफ मे कार्लसन के सामने करूआना होंगे पढे लेख और जाने बाकी मैच के बारे मे ...



वर्ग ए प्रथम चार के बारे मे जानने के लिए पढे यह लेख - हरिकृष्णा का चेसएबल मास्टर्स का सफर खत्म

नीदरलैंड के अनीश गिरि नें सभी को पीछे छोड़कर वर्ग बी मे पहला स्थान हासिल किया है उन्होने दस मे से सिर्फ दो मुक़ाबले जीते पर अविजित रहते हुए 8 मुक़ाबले ड्रॉ खेले 

उन्होने टूर्नामेंट के पांचवे राउंड पर फबियानों करूआना को पराजित किया ( फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट )

तो सातवे राउंड मे अनीश नें डिंग लीरेन को मात दी ( फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट )

प्ले ऑफ मे पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे डिंग लीरेन नें  पहले सात मुकाबलों में 6ड्रॉ और एक हार का सामना किया पर आठवे और नौवे राउंड में क्रमशः नेपोंनियची और मकसीम लागरेव पर जीत से प्ले ऑफ का सफर तय कर दिया । 

रूस के नेपोंनियची प्ले ऑफ में वर्ग बी से तीसरे खिलाड़ी रहे अंतिम राउंड में मकसीम लागरेव पर जीत सबसे सही समय पर आई 

अमेरिका के फबियानों करूआना किसी तरह अपनी जगह प्ले ऑफ में बनाने में  कामयाब रहे चौथे राउंड में तैमूर रद्जाबोव पर उनकी मैराथन जीत शानदार रही 

इस प्रकार वर्ग बी से तैमूर और मकसीम लागरेव जैसे बड़े नाम प्लेऑफ नहीं पहुँच सके 

अब सेमी फ़ाइनल मुकाबलों में  कार्लसन करूआना से ,डिंग लीरेन हिकारु नाकामुरा से ,अर्टेमिव इयान नेपोंनियची से तो अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे । 

 




Contact Us