जिब्राल्टर मास्टर्स - जोरदार संघर्ष के बाद हारे प्रग्गानंधा
जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज में भारत के नन्हें ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा की लगातार जीत का सफर चीन के बड़े खिलाड़ी वांग हाउ नें रोक दिया और साथ ही उन्होने प्रतियोगिता में बढ़त हासिल कर ली । प्रग्गानंधा नें काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग के जबाब में अच्छा खेल दिखाया और एक समय तक खेल में बढ़त बनाते भी नजर आए । खैर वांग का अनुभव उन पर भारी पड़ा । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भारत के मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 7 मेक्सिम लाग्रेव को ड्रॉ पर रोका । राउंड 7 के बाद भारतीय खिलाड़ियों में प्रग्गानंधा ,शार्दूल गागरे ,अधिबन भास्करन ,मुरली कार्तिकेयन ,एसएल नारायनन ,डी गुकेश ,5 अंक बनाकर खेल रहे है
जिब्राल्टर ,इंग्लैंड । जिब्राल्टर मास्टर्स शतरंज में भारत के नन्हें प्रग्गानंधा कड़े संघर्ष के बाद चीन के दिग्गज खिलाड़ी वांग हाउ से पराजित हो गए पहले बोर्ड पर हुए इस मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया ।
इंग्लिश ओपनिंग के फोर नाइट्स वेरिएसन में हुए इस मुक़ाबले में काले मोहरो से खेलते हुए प्रग्गानंधा नें एक प्यादे को कुर्बान करते हुए अपने घोड़े से वांग के उपर अच्छा दबाव बनाया पर अनुभवी वांग नें शानदार बचाव करते हुए उसी अतिरिक्त प्यादे के दम पर 56 चालों में खेल अपने नाम कर लिया ।
इस जीत के साथ हाउ वांग 6 अंक बनाकर ईरान के परहम मघसूदलू और रूस के डेविड परवयन के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भारत के मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 7 मेक्सिम लाग्रेव को ड्रॉ पर रोका ।
राउंड 7 के बाद भारतीय खिलाड़ियों में प्रग्गानंधा ,शार्दूल गागरे
अधिबन भास्करन .....
एसएल नारायनन ....
डी गुकेश , 5 अंक बनाकर खेल रहे है